Vijay Baghel On Bhupesh Baghel : सांसद विजय बघेल ने भूपेश बघेल के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश

Vijay Baghel On Bhupesh Baghel : भाजपा सांसद विजय बघेल ने एक बार फिर भूपेश बघेल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 09:21 PM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 09:21 PM IST

राजेश राज की रिपोर्ट

रायपुर : Vijay Baghel On Bhupesh Baghel : पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा सांसद विजय बघेल ने एक बार फिर भूपेश बघेल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। भूपेश बघेल के खिलाफ उन्होने आरोप लगाया है कि 15 नवंबर को चुनाव प्रचार प्रसार थम जाने के बाद भी उन्होंने गाजे बाजे और लोगों के साथ जुलूस निकालकर जनसंपर्क किया, जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने उस घटना के विडियो फुटेज के साथ मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें : Naveen Mahadeva Murder: नवीन महादेवा हत्याकांड के आरोपी वसीम ने किया सरेंडर.. गैंगवार के चलते हुआ था चाकुओं से हमला

हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

Vijay Baghel On Bhupesh Baghel :  इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दुर्ग कलेक्टर के माध्यम से जांच भी कराई थी, लेकिन भूपेश बघेल को क्लीन चिट दे दी थी। विजय बघेल उस जांच से संतुष्ट नहीं हुए, और वो दिल्ली हाईकोर्ट चले गए। दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि उस सबूत के साथ एक बार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराए। उसी आधार पर विजय बघेल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास पहुंचे और फिर शिकायत दर्ज कराई है। विजय बघेल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने अब दूसरे अधिकारी से 48 घंटे के भीतर जांच कराने का आश्वासन दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp