भिलाई। डबरापारा के पास रायपुर से दुर्ग की ओर जाने वाली सर्विस लेन और रेलवे पूल पर आज से आवाजाही शुरू हो गई। यहां पर पुलिया के साथ सड़क सकरी होने के कारण 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती थी, लेकिन अब रायपुर की ओर से आने वाले लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर ने बताया कि इस पुल की टेस्टिंग के बाद इसे आज से खोल दिया गया। बता दे कि डबरापारा पुलिया की चौड़ाई कम थी। इसके कारण डबरापास में अक्सर जाम लगता था। अब सर्विसलेन की पुलिया की चौड़ाई 7 मीटर होने से गाड़िया बिना रुकावट के निकल जाएगी। इससे जाम से मुक्ति मिलेगी।