CG police transfer: जिले के दो थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों का तबादला, देखें आदेश |

CG police transfer: जिले के दो थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों का तबादला, देखें आदेश

cg police transfer update: दीपावली के बाद जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने और अपराधों के रोकथाम के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है।

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 05:02 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 5:01 pm IST

सक्ती: cg police transfer update सक्ती में दीपावली पर्व के बाद तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जिले के एसपी ने रक्षित केंद्र और विभिन्न थानों में लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। एसपी कार्यालय से जारी इस आदेश में 2 निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित 25 पुलिस कर्मियों का तबादला हुए हैं।

दीपावली के बाद जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने और अपराधों के रोकथाम के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है।आदेश के मुताबिक निरीक्षक रोशन लाल टोंडे को नगरदा थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र भेजा गया है तो वहीं निरीक्षक गगन बाजपेई प्रभारी जिविशा से नगरदा थाना प्रभारी बनाया गया ।

read more: छत्तीसगढ़ में ​धर्मांतरण पर बवाल! कांग्रेस विधायक ने दे दी बलौदाबाजार और लोहारीडीह जैसी घटना की चेतावनी 

वहीं सहायक उप निरीक्षक सुकुल सिंह को बाराद्वार भेजा गया है, इसी तरह से दो प्रधान आरक्षक व 20 आरक्षकों को जिले के अलग अलग थानों में पदस्थापना किया गया है।जिले के एसपी ने अलग-अलग थानों में पदस्थ दो निरीक्षक, एक सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक सहित 25 पुलिस कर्मियों का तबादला लिस्ट जारी किया है।

एसपी ऑफिस ने ट्रांसफर से जुड़ा आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि प्रभावित कर्मचारी तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापना स्थल पर अपनी आमद देंवे।

read more:  Public Holiday: 12 नवंबर को पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे सभी सार्वजनिक संस्थान-स्कूल कॉलेज, सरकारी छुट्टी घोषित