रायपुर: छत्तीसगढ़ के जो चिटफंड पीड़ित अब तक पैसे वापसी के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन नहीं जमा कर पाएं है उनके लिए अच्छी खबर है। गृह विभाग ने अब चिटफंड में धन वापसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त कर दिया है। अब निवेशक 20 अगस्त तक अपने जिले के एसडीएम कार्यालय में निर्धारित फार्मेट के अनुसार फार्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।
Read More: कमजोर प्रदर्शन…होगी छटनी! कौन होगा शिवराज कैबिनेट से बाहर?
बता दें कि इससे पहले अंतिम तिथि को 6 अगस्त से बढ़ाकर 13 अगस्त किया गया था। लेकिन देर शाम गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक और कलेक्टरों के नाम आदेश जारी कर अंतिम तिथि को 20 अगस्त तक बढ़ा दिया है। वहीं आवेदन जमा करने की सुविधा मिलने के बाद एसडीएम कार्यालयों में आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अकेले रायपुर में आज 70 हजार 6 सौ 86 लोगों ने आवेदन जमा किया है, जिसके बाद रायपुर में आज तक जमा आवेदनों की संख्या 86 हजार 834 हो गई है। अभनपुर और आरंग में भी लगभग 15-15 हजार लोगों ने आवेदन जमा किए गए हैं।