Reported By: Prakash Kumar
,केशकाल : Online Fraud Accused Arrested : फरसगांव थाना में एक प्रार्थी ने लिखित शिकायत देते हुए बताया कि ऑनलाईन ट्रेडिंग एप Ares-pro में व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा कर ऑनलाईन शेयर ट्रेडिग में अधिक मुनाफा कामने की बात कही गयी थी और ऑनलाईन 05 लाख 69 हजार रूपये की ठगी की गयी थी। प्रार्थी के रिपोर्ट पर फरसगांव पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी दीपक बैरागी पिता महावीर दास बैरागी उम्र 32 वर्ष निवासी रोजाना थाना जावरा जिला रतलाम म.प्र. को गिरफ्तार किया गया।
Online Fraud Accused Arrested : फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से अधिक मुनाफा दिखा कर प्रार्थी से 5 लाख 69 ऑनलाइन ठगी की गई थी। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर फरसगांव पुलिस मध्यप्रदेश जिला रतलाम के लिए रवाना हुई। जहाँ आरोपी की पतासाजी कर आरोपी के घर मे घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किए। लेकिन आरोपी घर से फरार हो गया था।
इसके बाद सायरब टीम की मदद से पता चला कि आरोपी की लोकेशन रायपुर छत्तीसगढ़ में है। इसके बाद रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक बैरागी पिता महावीर दास बैरागी उम्र 32 वर्ष निवासी रोजाना थाना जावरा जिला रतलाम म.प्र. का बताया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर 05 लाख 69 हजार रूपये ऑनलाई फ्राड करना स्वीकार करने पर आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से वैधानिक कार्यवाही करते गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।