MGNREGA worker salary hike in CG: चैत्र नवरात्रि में मनरेगा श्रमिकों को मिली बड़ी सौगात, मजदूरी में हुई बंपर बढ़ोतरी, अब खाते में आएगी मोटी रकम
MGNREGA worker salary hike in CG: चैत्र नवरात्रि में मनरेगा श्रमिकों को मिली बड़ी सौगात, मजदूरी में हुई बंपर बढ़ोतरी, अब खाते में आएगी मोटी रकम
Mgnrega Name Change News: मनरेगा के तहत 100 के बजाए 125 दिन रोजगार...बदलेगा नाम / Image: File
- मनरेगा श्रमिकों को अब 261 रुपये प्रति दिन मिलेगा।
- मजदूरी का भुगतान आधार लिंक के माध्यम से बैंक खातों में होगा।
- सभी श्रमिकों को बढ़ी हुई मजदूरी की जानकारी ग्राम सभा और मुनादी के माध्यम से दी जाएगी।
रायपुर: MGNREGA worker salary hike in CG नवरात्रि का आज पांचवा दिन है, लेकिन इससे पहले मनरेगा के श्रमिकों को बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों की मजदूरी में बढ़ोतरी हुई है।
MGNREGA worker salary hike in CG केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत रोजगार करने वाले ग्रामीण मजदूरी की राशि का निर्धारण किया है। 1 अप्रैल 2025 से महात्मा गांधी नरेगा योजना से के मजदूरों को 261 रुपए मिलेंगे जो खाते में आएगी। अर्थात् मजदूरी की राशि सीधे आधार लिंक के माध्यम से बैंक खाते में आएगी जिसे प्राप्त करने श्रमिकों को आसानी होगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोकुल रावटे ने बताया कि श्रमिकों को वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 243 की बजाय अब 261 रुपये मिलेंगे यह राशि वह ग्राहक सेवा केंद्र, बैंक में जाकर तत्काल प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही बैंक सखी के माध्यम से गांव में लगाए जाने वाले शिविर के माध्यम से भी ले सकेंगे।
मनरेगा श्रमिकों की प्रतिदिवस बड़ी हुए मजदूरी दर के संबंध में सभी कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि श्रमिकों को सूचना पटल, ग्राम सभा, मुनादी, रोजगार दिवस के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी मनरेगा की मजदूरी वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए 261 रुपए राजपत्र में प्रकाशित की गई है। यह राशि श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व मनरेगा श्रमिकों को 243 रुपए मजदूरी मजदूरी मिलती थी।

Facebook



