Reported By: Komal Sharma
,भाटापारा : MLA Indra Sao News : भाटापारा विधानसभा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव छत्तीसगढ विधानसभा सत्र के पहले दिन से अवैध शराब के विरोध मे धरने पर बैठे है। विधायक का यह धरना अनिश्चितकालीन रूप से जारी है। वहीं अब विधायक इंद्र साव ने चक्काजाम की चेतावनी दे दी है।
MLA Indra Sao News : बता दें कि, विधानसभा सत्र के प्रथम दिवस पर विधानसभा सत्र को त्यागकर कांग्रेसी विधायक इंद्र साव ने भाटापारा के प्रमुख जयस्तंभ चौक पर अवैध शराब को लेकर धरना शुरू किया था, जो अनिश्चित कालीन रूप से जारी है। वहीं लगातार प्रदर्शन के बावजूद कार्यवाही नही होने के कारण विधायक इंद्र साव ने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए 12 फरवरी को दामाखेड़ा के पास नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने की चेतावनी शासन प्रशासन को चेतावनी दी है।