रायपुर: IBC24 Surguja Samvad मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
IBC24 Surguja Samvad सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तीसरा सेशन में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, पूर्व विधायक गुलाब कमरों के साथ चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज से धर्मांतरण को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान विधायक प्रबोध मिंज से पूछा गया कि धर्मांतरण क्यों हो रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि धर्मांतरण एक गंभीर विषय बना हुआ है। मैं पहला छत्तीसगढ़ का इसाई विधायक हूं। उन्होंने कहा कि इस देश में हर धर्म के लोग है। सबकी अपनी अपनी कस्टम है, सबकी अपनी अपनी जीवन है। लेकिन जब भारत देश एक सनातन के माध्यम से एक सूत्र में बंधा था, जैसा जैसा समय आया, मूगल आया तो उन्होंने अपने तरीके से कर्न्रजन किया। लोग स्वयं से गए या कोई या कोई तलवार के बल पर किया। कोई जनेउ काटकर किया। अंग्रेज आया तो चर्च बने, विषेश रूप से छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां आपको अधिकांश आदिवासी मिलेंगे।