Publish Date - March 25, 2025 / 03:04 PM IST,
Updated On - March 25, 2025 / 03:04 PM IST
Ad
Naxalite letter found at the encounter site
HIGHLIGHTS
दो भाजपा विधायकों की कारें आपस में टकराईं।
हादसा स्वास्थ्य मंत्री के काफिले के साथ हुआ।
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली।
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो भाजपा विधायकों की कार आपस में टकरा गई। MLA ललित चंद्राकर और डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की कार आपस में भिड़ गई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले के साथ दोनों विधायक चल रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल आज दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। वे अलग-अलग अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के काफिले के साथ दुर्ग ग्रामीण विधायक MLA ललित चंद्राकर और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी भी चल रही थी। इसी दौरान दोनों की गाड़िया आपस में भिड़ गई। पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे की गाड़ी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
छत्तीसगढ़ के दो भाजपा विधायकों की कार आपस में कैसे टकराई?
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो भाजपा विधायकों की कारें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले के साथ चल रही थीं, जब दोनों विधायक ललित चंद्राकर और डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ियाँ आपस में टकरा गईं।
क्या इस हादसे में किसी विधायक को चोट आई?
नहीं, इस हादसे में किसी भी विधायक या किसी अन्य व्यक्ति को चोट नहीं आई है, और कोई हताहत होने की खबर नहीं है।
हादसा कब और कहाँ हुआ था?
यह हादसा दुर्ग जिले में हुआ था, जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का काफिला दौरे पर था और दोनों भाजपा विधायकों की गाड़ियाँ आपस में भिड़ गईं।