MLA Devendra Yadav judicial remand extended for 7 days

Balodabazar Violence Case : कम नहीं हो रही विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें, कोर्ट ने फिर 7 दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक रिमांड

Balodabazar Violence Case : बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को गिरफ्तार किए गए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2024 / 06:05 PM IST
,
Published Date: September 3, 2024 6:05 pm IST

रायपुर : Balodabazar Violence Case : बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को गिरफ्तार किए गए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड एक बार फिर बढ़ा दी है। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए CJM कोर्ट में विधायक देवेंद्र यादव की कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से फिर से सात दिनों की रिमांड की मांग की थी। पुलिस की इस मांग पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें : Narayan Rane Controversial Statement : ‘छत्रपति शिवाजी महाराज ने सूरत को लूटा’, सीनियर भाजपा सांसद ने दिया विवादित बयान 

17 अगस्त को किया गया था गिरफ्तार

Balodabazar Violence Case : बता दें कि, बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार 17 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद विधायक देवेंद्र यादव को लेकर पुलिस टीम बलौदाबजार पहुंची और देर रात उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद देवेंद्र यादव को 20 अगस्त को वीडियो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने 27 नवंबर तक विधायक यादव को रिमांड पर भेज दिया था। इसके बाद 27 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देवेंद्र यादव को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 सितंबर तक रिमांड में भेज दिया गया था। वहीं आज विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड खत्म होने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्हें CJM कोर्ट में पेश किया गया, जहां एक बार फिर उनको झटका लगा और कोर्ट ने उनकी न्यायिक रिमांड 9 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Follow Us

Follow us on your favorite platform: