MLA Devendra Yadav Judicial Remand extended till 21 October
बलौदाबाजार: Balodabazar Violence Case : बलौदाबाजार आगजनी मामले में रायपुर जेल में बंद भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड एक बार फिर बढ़ा दी गई है। विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। विधायक यादव 4 नवंबर तक न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में ही बंद रहेंगे। इसका मतलब ये है कि, विधायक यादव की दिलावी अब जेल में ही मनेगी।
आपको बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने उन्हें 17 अगस्त को हिरासत में लिया था। जिसके बाद वे पिछले 2 महीने से जेल में बंद है। इससे पहले भी 10 सितंबर और 17 सितंबर को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका ख़ारिज की थी।
Balodabazar Violence Case : बता दें कि, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रही है। कांग्रेस का आरोप है कि, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गई है। देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर स्थित केंद्रीय जेल पहुंचे थे और वहां विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकत की थी। इस दौरान उन्हके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।