Missing teacher's body found after two days, jumped in Indravati river to save friend

लापता शिक्षक की दो दिन बाद मिली लाश, दोस्त को बचाने इंद्रावती नदी में लगाई थी छलांग

दो दिन बाद पुलिस को लापता शिक्षक की लाश घटनास्थल से 800 मीटर की दूरी पर मिली। पुलिस शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: November 23, 2021 4:30 am IST

Missing teacher’s body found after two days : दंतेवाड़ा। इंद्रावती नदी में डूबे शिक्षक की लाश पुलिस ने बरामद कर ली। दो दिन बाद पुलिस को लापता शिक्षक की लाश घटनास्थल से 800 मीटर की दूरी पर मिली। पुलिस शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : बदले जाएंगे मध्यप्रदेश के कई स्थानों के नाम, सीएम शिवराज ने जनजातीय गौरव सप्ताह समापन के दौरान किया ऐलान

जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यायल के 5 शिक्षक पिकनिक मनाने इंद्रावती नदी आए थे। नदी में नहाने के दौरान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार डूबने लगे। उसे बचाने के लिए मृतक शिक्षक मोहनीश साहू नदी में छलांग लगा दी। हादसे में अपने साथी को बचाने के बाद शिक्षक मोहनीश साहू लापता हो गया।

यह भी पढ़ें :  कृषि कानूनों की वापसी पर पूर्व सीएम उमा भारती की प्रतिक्रिया, की पीएम मोदी की तारीफ, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उठाए सवाल

दो दिन तक तलाशी के बाद पुलिस ने आज शिक्षक की लाश बरामद की। बारसूर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

यह भी पढ़ें :  50 हजार रुपए लेकर भी मृतक के परिजनों को पैसे के लिए दिखा रहे थे खाकी का रौब, थाना प्रभारी निलंबित

 
Flowers