Reported By: Sharad Agrawal
,गौरेला पेंड्रा मरवाही : Arpa Mahotsav 2024 : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला गठन के चौथी वर्षगांठ के अवसर पर अरपा महोत्सव 2024 मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कि अध्यक्षता में मल्टीपर्पज स्कूल मैदान पेंड्रा में आयोजित किया गया। इस दौरान जिले में 35 करोड़ की लागत के 69 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।
Arpa Mahotsav 2024 : बृजमोहन अग्रवाल ने मंच से पेंड्रा की वर्षों पुरानी मांग पेंड्रा बायपास के निर्माण की घोषणा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की। स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तरों के अस्पताल में उन्नयन की घोषणा की। वही मलनिया जलाशय को पर्यटन के लिए विकसित करने, धनपुर आदि शक्ति मंदिर के लिए 25 लाख की राशि दी। बृजमोहन अग्रवाल ने जिले में पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने राजमेरगढ़ को हिल स्टेशन के रूप में डेवलप करने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए खुले मंच से मरवाही वनमंडल के डीएफओ से राजमेरगढ़ को अबतक विकसित नही करने पर खुले मंच से सवाल जवाब किया।
Arpa Mahotsav 2024 : मीडिया से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने जिलेवासियों को जिले की स्थापना दिवस और अरपा महोत्सव की बधाई दी। उन्होंने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ाने की बात कही। पुन्नी मेला को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुम्भ पर अब कानून आ गया है। पुन्नी मेला अब राजिम कुम्भ के रूप में मनाया जाएगा। इससे देश राजिम कुम्भ की महिमा बढ़ेगी और विश्व मे इसकी अलग पहचान स्थापित होगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश में नवीन राशनकार्ड नही बनाने के सवाल पर कहा कि प्रदेश में नवीन राशन कार्ड बनाने का सिलसिला सतत जारी है और अब तेजी बनाये जाएंगे। उन्होंने पीडीएस घोटाले के आरोपियों को नही बक्शने की बात कहते हुए विधान सभा में कमेटी बनाकर सदस्यों के माध्यम से जांच कराने की बात कही।