CG Naxal News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG Naxal News पीएम नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ का दौरा किया। लेकिन इससे पहले नक्सली संगठन को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा। बीजापुर में एक साथ 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह आत्मसमर्पण बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव के समक्ष किया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सलियों पर 68 लाख का इनाम घोषित था।
CG Naxal News नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री शाह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों का स्वागत किया। मंत्री शाह ने अपने पोस्ट में कहा कि ‘बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया। हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूँ। मोदी जी की नीति स्पष्ट है कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर विकास का मार्ग अपनाएँगे, उनका पुनर्वास कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।
गृह मंत्री ने नक्सलियों से अपील की कि वे भी हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने कहा कि ‘बाकी लोगों से भी मैं पुनः अपील करता हूँ कि वे हथियार त्याग कर मुख्यधारा में आएँ। 31 मार्च 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा, यह हमारा संकल्प है।’
आपको बता दें कि शनिवार को जवानों ने 16 नक्सलियों को ढेर किया था। जिसके बाद दंतेवाड़ा जिले में 15 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। उसके बाद आज रविवार को 50 नक्सलियों ने पुलिस के सामने हथियार छोड़ने का फैसला लिया।
बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया। हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूँ। मोदी जी की नीति स्पष्ट है कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर विकास का मार्ग अपनाएँगे, उनका…
— Amit Shah (@AmitShah) March 30, 2025
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने डेडलाइन तय कर दी है। उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों को खत्म करने का निर्णय लिया है साथ ही उन्होंने नक्सलियों से यह भी अपील की है कि हिंसा की राह छोड़कर विकास की राह अपनाएं। मंत्री शाह ने कहा कि हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि ‘हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।’