All India Wrestling Championship : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रामलीला मैदान में किया अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

All India Wrestling Championship In Raigarh : मंत्री ओपी चौधरी ने आज रायगढ़ के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 07:35 PM IST

रायपुर : All India Wrestling Championship In Raigarh : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने आज रायगढ़ के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने महाराज चक्रधर सिंह और भगवान हनुमान जी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वित्त मंत्री चौधरी ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें : Durg-Visakhapatnam Vande Bharat: महज 5 घंटे में दुर्ग से विशाखापट्टनम!.. छत्तीसगढ़ पहुंची ‘वन्दे भारत स्पेशल ट्रेन’ की रेक.. जानें कब होगी शुरुआत

मंत्री चौधरी ने की बड़ी घोषणा

All India Wrestling Championship In Raigarh : वित्त मंत्री चौधरी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, यह हर्ष का विषय है कि आप सभी 39वें चक्रधर समारोह में सम्मिलित हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में इस वर्ष भव्य रूप से चक्रधर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर देश भर से आए कुल 275 रेसलर्स के बीच कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंनेे कुश्ती प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए जिला प्रशासन व कुश्ती संघ को बधाई दिया। मंत्री चौधरी ने कहा कि, इस तरह की प्रतियोगिताएं बड़े स्तर पर जिले में वैभवशाली ढंग से मनाया जा रहा है, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने इस अवसर पर विधायक निधि से कुश्ती मेट देने की घोषणा भी की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुश्ती को जिले में विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही हैं। जिससे रेसलर्स को कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Radha Ashtami at CM House : मुख्यमंत्री निवास बगिया में धूमधाम से मनाया गया राधा अष्टमी का पर्व, कौशल्या साय ने विधि-विधान से की पूजा 

इंटरनेशनल रेफरी को गदा प्रदान कर किया गया सम्मानित

All India Wrestling Championship In Raigarh : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर दिल्ली से आए इंटरनेशनल रेफरी अजीत मान एवं हरियाणा के यशवीर सिंह ढाका को गदा प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, कुश्ती संघ के दिनेश जायसवाल, राजानंद यादव, श्याम सिंह सोनी, रमन यादव, भाविका पाण्डेय, मनोज साहू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp