रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा कर्नाटक के लिए रवाना हो गए है। उन्हें कर्नाटक चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है। मंत्री लखमा को कर्नाटक के धारवाड़ जिले का ऑब्जर्वर बनाया गया है। कर्नाटक रवाना होने से पहले आबकारी मंत्री ने कहा मैं वहां 13 दिनों तक रहूंगा। पार्टी हाईकमान ने मुझे जिम्मेदारी दी है। हम कांग्रेस की नीति को जनता के बीच पहुंचाने का काम करेंगे।
यह भी पढ़े : ‘मन की बात’ नहीं ये है ‘फालतू की बात’, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने दिया बड़ा बयान
मंत्री लखमा ने आगे बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा केंद्र की सरकार ने आतंक मचा कर रखा है। आज देश सुरक्षित नही है। बीजेपी की वजह से लोकतंत्र खतरे में हैं । हम इन बातों को मजबूती के साथ हम जनता के बीच रखेंगे। कर्नाटक में इस बार कांग्रेस की सरकार जरुर बनेगी।
यह भी पढ़े : दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस