रायपुर । छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को आज से बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। पात्र युवाओं के सीधे खाते में भत्ते की राशि आएगी। सीएम भूपेश ने विधानसभा में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। इसी बीच भत्ते को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री भगत ने कहा आज से पूरे महीने भर तक पात्र युवा बेरोजगारी भत्ता के लिए आवदेन कर सकते है।
ये भी पढ़ें- सस्ता हुए LPG सिलेंडर! 92 रुपए की मिली राहत, नई रेट लिस्ट हुई जारी
मंत्री ने आगे कहा हमारी सरकार की ओर से ये बेहद सकारात्मक और संबल प्रदान करने वाला कदम है। इस योजना से बेरोगजारो को काफी ज्यादा मदद मिलेगी। राज्य सरकार लगातार अपने कल्याणकारी नीतियों से सभी वर्गों का संबल बढ़ने का प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय स्तर में हमारा प्रदर्शन हर क्षेत्र में बेहतर होता जा रहा है। राज्य सरकार सभी वर्गों का संबल बढ़ने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- आपस में लड़े माखनलाल विश्वविद्यालय के छात्र, इस बात को लेकर जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल