‘नकटे की नाक कटी, सवा गज और बढ़ी’, खाद्य मंत्री ने आरक्षण बिल को लेकर BJP पर कसा तंज

minister amarjit bhagat accused bjp regarding reservation bill छत्तीसगढ़ के जिले अम्बिकापुर में आरक्षण बिल को लेकर सियासत गरमा गई है।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 01:25 PM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 01:42 PM IST

minister amarjit bhagat accused bjp regarding reservation bill: अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के जिले अम्बिकापुर में आरक्षण बिल को लेकर सियासत गरमा गई है। आरक्षण के मामले को लेकर भाजपा का चेहरा बेनकाब हो चुका है। पहले विधानसभा में पारित आरक्षण बिल का विरोध कर रहे थे और अब श्रेय लेने की होड़ मच गई है। मगर इसका कोई लाभ भाजपा के नेताओं को नहीं मिलने वाला। प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ये तो वही कहावत हो गई कि नकटा के नाक कटावे सवा गज और बढ़ी।

Read more: Shivraj cabinate Decision: शिवराज कैबिनेट बैठक खत्म, दतिया को मिली बड़ी सौगात, जल्द शुरू होने जा रही ये सेवा 

खाद्य मंत्री ने भाजपा के नेताओं पर कसा तंज

दरअसल न्यायालय के द्वारा आरक्षण के मामले में लगाये गए स्टे को हटाए जाने के बाद भाजपा और कांग्रेस नेताओं में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है। भाजपा के नेता प्रेस कांफ्रेंस कर इसे भाजपा की जीत बताने में जुटे हुए है ऐसे में प्रदेश के खाद्य मंत्री ने अपने ही अंदाज में भाजपा पर हमला बोला है। खाद्य मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता आरक्षण के मामले को लेकर लगातार विरोध कर रहे थे और अब श्रेय लेने की होड़ मचा रखे है।

Read more: आरक्षण के मामले को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बयान, भाजपा को लेकर कही ये बात 

आरक्षण को लेकर भाजपा और कांग्रेस में मची होड़

minister amarjit bhagat accused bjp regarding reservation bill: खाद्य मंत्री ने कहा कि ये तो वही बात हो गई कि पड़ोसी के यहां बच्चा पैदा हुआ और खुद मिठाई बांटने लगे। खाद्य मंत्री ने कहा कि अगर विधानसभा में पारित आरक्षण बिल का भाजपा समर्थन करती तो इसे कुछ लाभ हो सकता था। मगर भाजपा नेताओं ने इसका जमकर विरोध किया जिससे उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है। ऐसे में साफ है कि आरक्षण को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों ही ओर से हमले जारी है और इस पर अपना श्रेय लेने की भी होड़ मची हुई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें