Minister Amarjeet Bhagat targeted on BJP’s plans: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसको लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस बार बजट धमाकेदार होने वाला है। 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई और 25 हजार करोड़ किसानों के पॉकेट में गया। बजट का आकार भी वैसा ही होगा।
मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 साल खूब मौज किया है। केंद्र, छत्तीसगढ़ की योजनाओं की नकल कर रही है। खाड़ी से डीजल मिलेगा बताकर बीजेपी लोगों को ठग रही है। भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी योजनाएं सफल हो रही है।
Minister Amarjeet Bhagat targeted on BJP’s plans: वहीं केंद्रीय योजनाओं पर लोगों से बीजेपी चर्चा करेगी। इस मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी की ऊंची दुकान लेकिन पकवान फीका है। बीजेपी की योजना केंद्र में फेल हो चुकी है। एलआईसी के शेयर्स में गिरावट आई है। पाकिस्तान और चाइना के मुद्दे का कोई समाधान नहीं है। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों की आंख में धूल झोंक रहे हैं। बीजेपी की मीटिंग-सम्मेलन से कुछ होना वाला नहीं है।