छत्तीसगढ़ की योजनाओं की नकल कर रही केंद्र सरकार, मंत्री भगत बोले ‘बीजेपी की ऊँची दुकान फीका पकवान’

Minister Amarjeet Bhagat targeted on BJP's plans मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 साल खूब मौज किया है।

  •  
  • Publish Date - February 7, 2023 / 11:50 AM IST,
    Updated On - February 7, 2023 / 11:50 AM IST

Minister Amarjeet Bhagat targeted on BJP’s plans: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसको लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस बार बजट धमाकेदार होने वाला है। 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई और 25 हजार करोड़ किसानों के पॉकेट में गया। बजट का आकार भी वैसा ही होगा।

Read more: इंटरनेशनल महिला खिलाड़ी ने अपने कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, अश्लील तस्वीरें वायरल करने की देता था धमकी 

मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने 15 साल खूब मौज किया है। केंद्र, छत्तीसगढ़ की योजनाओं की नकल कर रही है। खाड़ी से डीजल मिलेगा बताकर बीजेपी लोगों को ठग रही है। भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी योजनाएं सफल हो रही है।

Read more: Railway recruitment 2023: बिना परीक्षा रेलवे में भर्ती का सुनहरा मौका, 10वीं पास-ITI वाले जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी 

Minister Amarjeet Bhagat targeted on BJP’s plans: वहीं केंद्रीय योजनाओं पर लोगों से बीजेपी चर्चा करेगी। इस मामले में मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी की ऊंची दुकान लेकिन पकवान फीका है। बीजेपी की योजना केंद्र में फेल हो चुकी है। एलआईसी के शेयर्स में गिरावट आई है। पाकिस्तान और चाइना के मुद्दे का कोई समाधान नहीं है। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों की आंख में धूल झोंक रहे हैं। बीजेपी की मीटिंग-सम्मेलन से कुछ होना वाला नहीं है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें