रायगढ़: mentally ill youth killed minor रायगढ़ जिले के नवापाली गांव में एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने फावड़ा मारकर 12 साल के बच्चे की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बच्चा गांव में खेल रहा था। इसी दौरान युवक वहां पर आया और उसने फावड़ा उठाकर बच्चे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई।
mentally ill youth killed minor मृतक बच्चे का नाम सूर्यकांत चौहान है पर वह नवा पाली गांव का ही रहने वाला है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पागल युवक को पकड़ा और पुलिस के सूचित किया। बताया जाता है कि आरोपी युवक सिकुल भठली गांव का रहने वाला है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
9 hours ago