खरोरा। 9th anniversary of Jhiram Valley attack today : जीरम घाटी के शहीदों की याद में धरसींवा में स्मारक बनाया जाएगा। इसका भूमिपूजन आज विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा भूमिपूजन करेंगी। स्मारक में शहीद नन्द कुमार पटेल, शहीद उदय मुदलियार समेत कई शहीदों की प्रतिमा बनेगी। उल्लेखनीय है कि 25 मई को ही जीरम घाटी में नक्सली हमले में कांग्रेस के बड़े नेता शहीद हुए थे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: Prashanth Neel Next Project : सालार के सेट से लीक हुई बाहुबली प्रभास की फोटो, इंटरनेट पर मची सनसनी..
जीरम घाटी हमले की 9वीं बरसी आज
9th anniversary of Jhiram Valley attack today : आज से 9 साल पहले 25 मई 2013 को जीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले पर हमला किया था। हमले में 30 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई। इसमें अजीत जोगी को छोड़कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उस वक्त के अधिकांश बड़े नेता और सुरक्षा बल के जवान शहीद हुए।
इस हमले का बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा पर नक्सलियों ने बेहद खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतारा था। उनके शरीर पर करीब 100 गोलियां दागीं और चाकू से 50 से ज्यादा वार किए। बता दें कि नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए महेंद्र कर्मा ने ही ‘सलवा जुडूम’ का नेतृत्व किया था। इससे बौखलाए नक्सलियों ने घेरकर मार डाला।
यह भी पढ़ें: हिमालयन ट्रैकिंग से लौटे NH Goel World School के छात्र, रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत