Megha Mahandi Pool Collapse: रेत निकालते-निकालते पुल ही खा गए माफिया! धराशायी हुआ महानदी पर बना ये पुल, 50 गांव के ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबत

Megha Mahandi Pool Collapse: Kurud Magarlod route lost contact

  • Reported By: Devendra Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 11:05 AM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 11:05 AM IST

धमतरी: Megha Mahandi Pool Collapse छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मेघा में महानदी पर बना पुल ढ़ह गया है। शनिवार की रात पुल का हिस्सा धंस चुका था। अब यह पूरी तरह से धराशायी हो गया है। कुरूद और मगरलोड को जोड़ने वाले इस पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से 50 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। पांच किलो मीटर का सफर करीब 20 किलो मीटर लंबा हो जाएगा। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद मगरलोड पुलिस ने के दोनों हिस्सों में बैरिकेड लगाकर बड़े वाहनों का आना-जाना रोक दिया था। राहत की बात यह रही कि इसमें जनहानि नहीं हुई है।

Read More : Ind-Ban T20 Match Schedule: BCCI बदलेगी पहले T20 Match का स्थान? ग्वालियर में नहीं खेला जाएगा Ind-Ban के बीच मैच? जानिए क्या है मामला

Megha Mahandi Pool Collapse मिली जानकारी के अनुसार 34 साल पहले 1990 में इस पुल को बनाया गया था। इसका नामकरण स्व. ताराचंद साहू के नाम पर किया गया था। पुल के धंसने का कारण नदी से मनमानी रेत की निकासी और ओवरलोड वाहनों का ज्यादा चलना हो सकता है। फिलहाल अधिकारी इसके कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

Read More : Gangster Seizing Raja Encounter: मारा गया मोस्ट वॉन्टेड हिस्ट्रीशीटर सीजिंग राजा, बीएसपी चीफ की हत्या के मामले में था फरार

बता दें कि धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड में मेघा महानदी से लगातार रेत उत्खनन किया जा रहा था। बेधड़क निकाली गई रेत दलालों ने ब्रिज तक खोद दिए, जिससे ब्रिज का बेस कमजोर होकर धंसने लगा। इसके अलावा भारत माला परियोजना तहत बन रहे सड़के के लिए मटेरियल की सप्लाई बड़े-बड़े ट्रकों के माध्यम से इसी पुल के जरिए से की गई। क्षमता से अधिक रेत से भरे और ओवरलोड वाहनों के कारण जगह जगह दरारे आ गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp