रायपुर: medicines worth Rs 15 crore छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन स्थिति गंभीर नहीं होने से लोगों को दवाइयों की जरुरत नहीं पड़ रही है। यही वजह है कि कोरोना के इलाज में उपयोग आने वाली लगभग 15 करोड़ रुपए की इंजेक्शन और दवाईयां डंप हो गई हैं।
medicines worth Rs 15 crore बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को इंजेक्शन और दवाईयों के लिए भटकते देखा गया था। लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगो को जरुरी इंजेक्शन नहीं मिल रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए कारोबारियों को जरुरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए थे। जिनमें रेमडेसिवियर, फेवीपीरावरी, फेबीफ्लू, अजिथ्रोमाईसीन, जिंक और मोनोलुपीरावीर टैबलेट जैसी दवाईयां और इंजेक्शन के अलावा हैंड सैनेटाइजर भी शामिल हैं। लेकिन इन सबका बड़ा स्टॉक पड़ा है और खरीददार वैसे नहीं आ रहे, जैसी कि आशंका थी।