Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुरः Shoaib Dhebar arrested राजधानी रायपुर के जूक क्लब में हुई मारपीट को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने इस मामले में महापौर एजाज ढेबर के भतीजे और आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब को गिरफ्तार किया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Shoaib Dhebar arrested बीती रात जूक क्लब में वाहन निकालने को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान शोएब ढेबर ने मोबीन नाम के एक युवक की पिटाई कर दी थी। पीड़ित युवक ने तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शोएब के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।