CG Hindi News: सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की मयाली बैठक शुरू, सीएम साय ने मांगा सुझाव

Vishnu Dev Sao: सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की मयाली बैठक शुरू, सीएम साय ने मांगा सुझाव

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 02:27 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 02:27 PM IST

रायपुर: Vishnu Dev Sao मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज 22 अक्टूबर को जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड स्थित मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक शुरू हो गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के सदस्यों से सुझाव मांगे है। प्राधिकरण अंतर्गत नए काम जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। पुराने काम जो अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें निरस्त करने के भी निर्देश दिए गए । सीएम ने कहा कि छोटे छोटे काम को शीघ्र पूर्ण करें। कार्य पूर्ण होने में विलंब नहीं होना चाहिए।

Read More: Kedar Kashyap New OSD: मंत्री केदार कश्यप के नए OSD होंगे प्रदीप कुमार वैद्य.. हटाए गये जितेंद्र गुप्ता, GAD ने जारी किया विधिवत आदेश

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की मयाली में हो रही है बैठक

Vishnu Dev Sao प्रकृति की गोद से आज सरगुजा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित है।

Read More: Congress Candidates list 2024: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट.. सोशल मीडिया पर सूची वायरल, आप भी देखें..

जिसमें शामिल होने खड़सा व्यू प्वाइंट पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खड़सा व्यू प्वाइंट से बैठक में शामिल होने मयाली डैम में बोट से सभी अतिथियों के साथ मयाली नेचर कैंप की खूबसूरती को निहारते हुए बैठक स्थल तक पहुंचे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो