माओवाद कैंसर की तरह है, इसे जड़ से खत्म करना होगा : मुख्यमंत्री साय

माओवाद कैंसर की तरह है, इसे जड़ से खत्म करना होगा : मुख्यमंत्री साय

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 12:52 AM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 12:52 AM IST

रायपुर, 13 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को कहा कि माओवाद कैंसर की तरह है और इस बुराई को खत्म करने के लिए इसकी जड़ पर प्रहार करने की जरूरत है।

साय ने सुकमा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले एक साल में विभिन्न मुठभेड़ों में 230 से अधिक माओवादियों को मार गिराया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक साई ने कहा, ‘‘माओवाद कैंसर की तरह है। अगर कैंसर को खत्म करना है तो इसकी जड़ पर हमला करना जरूरी है। माओवादी बस्तर के कुछ इलाकों में जोंक की तरह चिपके हुए थे और लोगों को डरा-धमकाकर उनका शोषण कर रहे थे। ये जगहें उनके सबसे सुरक्षित ठिकाने थे। हमने माओवादियों पर उनके घर में घुसकर हमला करने का फैसला किया।’’

इस अवसर पर उन्होंने सुकमा जिले में 205 करोड़ रुपये की लागत के 137 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष