Congress spokesperson Deepti Singh may join BJP
Bharat Jodo Nyay Yatra: रायपुर। कांग्रेस 14 जनवरी यानि कल रविवार से राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने जा रही है। वहीं, इस यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ नेता मणिपुर के लिए रवाना हुए हैं। जानकारी मिली है, कि दीपक बैज, चरणदास महंत और शिव डहरिया कल मणिपुर में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होंगे।
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी अलग-अलग नागरिक संस्थाओं से मिलेंगे और जनसभाएं होंगी। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के जरिये प्रयास रहेगा कि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को विमर्श के केंद्रबिंदु में लाए जाए। यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट थोबल से शुरू होगी और मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में इसका समापन होगा।
Bharat Jodo Nyay Yatra: इस बार पूरी यात्रा पैदल नहीं होगी, बल्कि राहुल गांधी इस बार बस का भी इस्तेमाल करेंगे। राहुल गांधी आधी यात्रा बस से करेंगे और आधी यात्रा पैदल करेंगे। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले वह यात्रा को पूरा करना चाहते हैं।