Mansukh Mandaviya Press Conference: नौ प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करेगी मोदी सरकार, भारत के चार स्‍तंभों को किया तैयार, जानें केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से और क्या कहा?

Mansukh Mandaviya Press Conference: नौ प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करेगी मोदी सरकार, भारत के चार स्‍तंभों को किया तैयार

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 01:19 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 01:19 PM IST

रायपुर: Mansukh Mandaviya Press Conference केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आ छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट में चार पिलर तैयार किया है। विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब, महिला, और किसान है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार ‘विकसित भारत’ के लिए नौ प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करेगी।

Read More: Aaj Ka Rashifal 27 July 2024: पूरी होगी इन राशि वालों की हर मुराद, खुलेंगे आय के नए स्त्रोत, बस सुबह-सुबह कर लें ये छोटा सा काम

Mansukh Mandaviya Press Conference उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेश टोटल में सोचते हैं। इसलिए अमृतकाल का विजन दिया है। आजादी के 100 साल बाद देश विकसित राष्ट्र हो, इसका रास्ता बताया है। गरीब, अन्नदाता, महिला और युवा के विकास पर फोकस किया। इन चार पिलर के विकास के लिय 9 प्राथमिकता तय किया है। किसान की लागत से डेढ़ गुना दाम पर उपज खरीदते है। 1.52 लाख करोड़ किसानों के लिए दिए है। ऑर्गेनिक खेती के नैनो यूरिया, नैनो डीएपी जैसे प्रावधान किए है। लैंड रिकॉर्ड सुधार, टाइटल सुधार पर फोकस किया गया। 1.48 लाख करोड़ का खर्च रोजगार लिंक इंसेंटिव पर होगा।

Read More: #SarkarOnIBC24 : महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज का विवादित बयान, कहा-‘हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं’ 

युवा और रोजगार केंद्रित बजट है ये स्किल विकास के लिए विकेंद्रित एमएसएमई विकास का प्रावधान किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि सालाना 1 करोड़ युवा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। देश के टॉप 400 कंपनियों में इंटर्नशिप मिलेगा। पांच साल में 4 करोड़ युवा को रोजगार लायक बनाया जाएगा। पीपीपी मॉडल में ई प्लेटफॉर्म तैयार होगा। छोटे छोटे उद्यमी, कलाकार के उत्पाद को यहां जोड़ेंगे। 100 सिटी में मॉडल फूड स्ट्रीट तैयार कराएंगे। 1 करोड़ शहरी निवास के 10 लाख करोड़ देगी। 30 से 32 किमी प्रतिदिन एनएच रोड बन रहा। अमेरिका भी प्रतिदिन 30 किमी एनएच नही बना सका।

वीडियो में देखें उन्होंने और क्या कहा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp