Bilaspur Crime News
बिलासपुर: Bilaspur Crime News प्रदेश में ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ठग अलग अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां एक महिला नर्स ने नौकरी लगाने के नाम पर नर्सिंग कर्मचारी से 4.60 लाख रुपए की ठगी कर ली।
Bilaspur Crime News जानकारी के अनुसार, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स मंजू पाटले को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। बताया जा रहा है कि नर्स मंजू पाटले ने अपनी नर्स साथ को बड़े पद में शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर उससे चार लाख 50 हजार रुपए ली थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी मंजू पाटले जिला अस्पताल में पदस्थ है पीड़िता भी इसी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ है। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई। फिर मंजू ने पीड़िता को बड़े पद पर शासकीय नौकरी लगाने नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपए मांगे थे। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी अब पुलिस आरोपी मंजू पाटले को गिरफ्तार कर ली है।