CG Vidhan Sabha Chunav 2023: चुनाव से पहले अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार गईं BJP प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारी ने थमाया नोटिस

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: चुनाव से पहले अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार गईं BJP प्रत्याशी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने थमाया नोटिस

  •  
  • Publish Date - October 19, 2023 / 10:52 AM IST,
    Updated On - October 19, 2023 / 10:52 AM IST

Notice to BJP candidate Renuka Singh: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह अपने बयान के चलते एक बार फिर सुर्खियों हैं। इसी बीच BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह को नोटिस दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभा में विवादित शब्दों का प्रयोग करने पर नोटिस जारी किया है। बता दें कि पहले भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेणुका सिंह को नोटिस दिया था।

Read more: Amit Shah in Cg visit: आचार संहिता लगने के बाद दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर गृहमंत्री, नक्सल प्रभावित इलाके में भरेंगे चुनावी हुंकार 

दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने कहा था कि ‘मैं वो नेता हूं कि जो मेरे कार्यकर्ता की एक उंगली काटेगा तो मैं उसका एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में देना जानती हूं’। इससे पहले चुनाव आयोग आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस दे चुका है।

Read more: Guidelines issued for policemen: चुनाव ड्यूटी को लेकर पुलिसकर्मियों के लिए गाइडलाइन जारी, ऐसे देना होगा मौजूदगी का सबूत 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने है।सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सत्ता पाने के लिए बेताब है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें