Reported By: Satish gupta
,मनेंद्रगढ़: ‘MLA representative’ written on the number plate: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में पिकप के बाद अब स्कूटी पर विधायक प्रतिनिधि लिखा हुआ नजर आया है । स्कूटी क्रमांक CG16C R7813 पर विधायक प्रतिनिधि लिखा है। यह गाड़ी विधायक प्रतिनिधि ललित केशरवानी की है, जिन्हें भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने हाईस्कूल चनवारीडाँड़ का विधायक प्रतिनिधि बनाया है ।
विधायक प्रतिनिधि बनने के बाद इन्होंने पहले अपनी स्कूटी और बाद में पिकप में विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगवा लिया। मालवाहक पिकप में बोर्ड लगाने का मामला गरमाया तो भाजपा संगठन ने इन्हें बोर्ड हटाने कहा जिसके बाद बोर्ड हट गया। लेकिन इनकी स्कूटी में अभी भी विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगा हुआ है।
इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी का कहना है कि कार्यकर्ता ने अति उत्साह में लगवा लिया, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। अभी संज्ञान में आया है उसे सचेत किया जाएगा। सवाल यह है कि इस तरह गाड़ियों में बोर्ड लगवाना कितना सही है जहाँ गाड़ी का नम्बर होना चाहिए वहाँ पद लिखवाए जा रहे हैं।