minister giriraj singh attended yoga camp : मनेन्द्रगढ़। भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ के जिले मनेन्द्रगढ़ के दौरे पर हैं। आज 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि मुझे कोरबा लोकसभा जिम्मेदारी मिली है। अमित शाह 80 लोकसभा क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। छग सरकार की 70% योजनाएं केंद्र के पैसे से चल रही है।
वहीं बीते दिनों राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना के संबंध में चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न हो। बैठक में केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह ने आयुष्मान कार्ड योजना, मनरेगा, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम और एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना से आमजनों को मिलने वाले लाभ के बारे में पूछताछ की।
minister giriraj singh attended yoga camp : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं से सभी लोगों को लाभ मिलना चाहिए। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना के संबंध में चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न हो। सभी वर्ग के पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ शत-प्रतिशत मिलना चाहिये।