Reported By: Satish gupta
,मनेन्द्रगढ़: Former MLA Gulab Kamro on MLA Renuka Singh भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने वर्तमान विधायक रेणुका सिंह के बयान पर बड़ा पलटवार किया है। गुलाब कमरो ने कहा है कि वह मेरी बड़ी बहन हैं, इस तरह शब्दों का प्रयोग न करें, लेकिन उनकी गीदड़ भभकी से मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं एक बार नहीं हजार बार काल्पनिक CM दीदी कहूंगा।
भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह और पूर्व विधायक गुलाब कमरों के बीच वार पलटवार का दौर जारी है। विधानसभा चुनाव के दौरान रेणुका सिंह ने जिला बनाने का वादा किया था। वहीं बीते दिनों पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने उनको लेकर ‘काल्पनिक CM दीदी लापता’ होने का पोस्टर जारी किया था।
read more: Jammu and Kashmir News : पिता और तीन बच्चों की जहरीला भोजन खाने से मौत, पत्नी और बेटी का इलाज जारी
Former MLA Gulab Kamro on MLA Renuka Singh गुलाब कमरो ने कहा है कि वह मेरी बड़ी बहन हैं, इस तरह शब्दों का प्रयोग न करें, लेकिन उनकी गीदड़ भभकी से मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं एक बार नहीं हजार बार काल्पनिक CM दीदी कहूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चांगभखार जिला बनेगा तो मैं उनका स्वागत करूंगा। कल CM चिरमिरी आ रहे हैं, जिले की घोषणा करवा दें।
बता दें कि इसके पहले पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह ने कहा था कि एक साल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने बढ़िया काम किया है । मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रेणुका सिंह ने कहा कि उनको विधायक बनना था बन गई अब वह किसी पद की दौड़ में नहीं हैं । उन्होंने कहा कि वह विधायक रहकर अपना सब काम करा लेंगी और आने वाले समय मे चांगभखार जिला भी बनेगा ।
read more: आयात पर निर्भरता कम करने के लिए मिले वित्तीय पैकेज: इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा विनिर्माता
वहीं क्षेत्र में रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों के विरोध को लेकर रेणुका सिंह ने कहा कि इसका अधिकार पंचायतों को है, माइनिंग की स्वीकृति सरकार ने दी है, जिससे पंचायतों की रॉयल्टी बढ़े । विपक्ष द्वारा लापता होने को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगाने वालों का खुद का कोई पता नहीं है ।