छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फैली शीतलहर, बदली गई स्कूलों की टाइमिंग, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

school timings changed in these districts of chhattisgarh: बलरामपुर जिले में चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। नवपदस्थ कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 08:26 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 08:54 PM IST

बलरामपुर/ मनेंद्रगढ़ : school timings changed in these districts of chhattisgarh, बलरामपुर जिले में चल रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। नवपदस्थ कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार दो पालियों में संचालित होने वाली कक्षाएं प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक तथा शनिवार को दोपहर 12ः45 से 4ः15 बजे तक। इसी क्रम में द्वितीय पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12ः45 बजे से 4ः15 बजे तक व शनिवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित होंगी।

read more:  वर्ष 2032 तक बिजली पारेषण ढांचे पर 9.12 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना

इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10ः00 बजे से 4ः00 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 9ः00 बजे से 12ः30 बजे तक संचालित की जायेंगी। यह आदेश जिले में संचालित सभी शासकीय और अर्ध शासकीय के अलावा प्राइवेट स्कूलों में लागू किया जाएगा।

मनेंद्रगढ़ जिले में भी स्कूलों का समय बदला

बता दें कि इसके पहले बीते दिन मनेंद्रगढ़ जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया था। एक और दो पाली में चलने वाली स्कूलों के लिए समय निर्धारित किया गया था। जिसमें बताया गया था कि दो पाली की सुबह 9 बजे से स्कूल लगेंगी और एक पाली वाली स्कूल सुबह साढ़े 10 बजे से लगेंगी । कलेक्टर राहुल वेंकट ने आदेश जारी किया था ।

read more:  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुंबई आतंकवादी हमले की याद में ब्रिटेन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की