School Timing: ठंड में ठिठुर रहे बच्चे, कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं बदला स्कूल का समय…
School timings changed in Manendragarh
MP School Timings Changed । Image Credit: File Image
School timings changed in Manendragarh: मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में शीतलहर और बढ़ते ठंड को देखते हुए मनेंद्रगढ़ जिले के कलेक्टर ने स्कूल के समय में बदलाव करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार पाली में संचालित स्कूलों का समय बदला गया। कलेक्टर ने यह आदेश 15 जनवरी 2024 तक के लिए दिया है। लेकिन आदेश जारी होने के बाद भी सेंट्रल स्कूल ने समय नहीं बदला है। कलेक्टर के आदेश के बाद भी बच्चों को सुबह ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है।
School timings changed in Manendragarh: बता दें कि कलेक्टर के जारी आदेश में कहा गया कि चलने वाली स्कूल सुबह 9 बजे से 12.30 तक लगेगी। वहीं दूसरी पाली में चलने वाली स्कूल 12.45 से शाम 4.15 तक लगेगी। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को देखकर यह निर्णय लिया गया है। एमसीबी जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने यह आदेश जारी किया है।


Facebook



