CG Police Transfer: रायपुर। प्रदेश में 7 एएसपी के तबादले कर दिए गए हैं। जारी सूची के अनुसार रायपुर के एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को बिलासपुर का नया एएसपी और लखन पटले को रायपुर का नया एएसपी बनाया गया है। पीतांबर पटेल को एएसपी क्राइम रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग ने इस आदेश की सूची जारी कर दी है।
7 ASP के हुए तबादले का विवरण इस प्रकार है
अभिषेक माहेश्वरी, ASP बिलासपुर
लखन पटले, ASP रायपुर
पीतांबर पटेल, ASP क्राइम रायपुर का अतिरिक्त प्रभार
विवेक शुक्ला, ASP मोहला मानपुर
पुपलेश पात्र, ASP अंबिकापुर
राहुल देव शर्मा, ASP राजनांदगांव
पद्मश्री तंवर, ASP आईजी ऑफिस दुर्ग