Publish Date - January 15, 2025 / 08:01 AM IST,
Updated On - January 15, 2025 / 08:44 AM IST
रायपुरः CG Teacher Transfer News: छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। एक साथ कई शिक्षकों को तबादला किया है। ये सभी शिक्षक व्याख्याता और शिक्षक एलबी के रूप में अलग-अलग जिले के स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। सूची में शिक्षक एलबी विष्णु शंकर साहू को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुरखीकला धमधा दुर्ग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी अंजोरा दुर्ग भेजा गया है। वहीं सिरसा दुर्ग में प्रधानपाठक के तौर पर तैनात मणिकांत मरकाम को अब बोरियागेट दुर्ग भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग में फेरबदल क्यों किया गया?
शिक्षा विभाग में फेरबदल आमतौर पर शैक्षिक गुणवत्ता और प्रशासनिक सुधार के उद्देश्य से किए जाते हैं, ताकि शिक्षक अपने नए कार्यस्थलों पर बेहतर कार्य कर सकें।
क्या यह फेरबदल केवल शिक्षकों तक सीमित है?
इस फेरबदल में शिक्षकों के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले भी किए जा सकते हैं, लेकिन वर्तमान में केवल व्याख्याताओं और शिक्षक एलबी का तबादला किया गया है।
क्या शिक्षक तबादला एक नियमित प्रक्रिया है?
हां, शिक्षकों के तबादले एक नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया हैं, जो शैक्षिक कार्यों में सुधार और संतुलन बनाए रखने के लिए किए जाते हैं।