जशपुर : BMO-Food Inspector Transfer : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन चुकी है और आदिवासी नेता विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है। सीएम साय शपथ लेने के बाद से ही लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और इसके साथ ही प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल की सुगबुगाहट भी तेज हो गई थी। इसी कड़ी में सीएम साय के गृहग्राम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।
BMO-Food Inspector Transfer : मिली जानकारी के अनुसार, सीएम साय के गृह ग्राम कांसाबेल की BMO संध्या रानी को उनके पद से हटा दिया गया है। संध्या रानी की जगह सिलबेस्टर तिर्की को BMO का प्रभार दिया गया है। इतना ही नहीं फरसाबहार खाद्य अधिकारी अलाउद्दीन खान को भी उनके पद से हटाया गया है। अलाउद्दीन खान की जगह हेमप्रकाश भारद्वाज को खाद्य अधिकारी का पद दिया गया है। जिला कलेक्टर रवि मित्तल ने दोनों अधिकारियों को पद से हटाने का आदेश जारी किया है।