Maid's son kills interest trader in Raigarh Chhattisgarh

CG News : मकसद था चोरी करना.. लेकिन बन गया हत्यारा! आधी रात कारोबारी के घर में घुसा कामवाली का बेटा, खुल गई नींद तो उतारा मौत के घाट

मकसद था चोरी करना.. लेकिन बन गया हत्यारा! आधी रात कारोबारी के घर में घुसा कामवाली का बेटा, Maid's son kills interest trader in Raigarh Chhattisgarh

Edited By :   |  

Reported By: Avinash Pathak

Modified Date: September 30, 2024 / 10:07 AM IST
,
Published Date: September 30, 2024 10:07 am IST

रायगढ़: Maid’s son kills interest trader शहर के बाजीराव पारा इलाके में ब्याज कारोबारी बब्बू तिवारी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उनक ही घर काम करने वाली का बेटा है। चोरी पकड़ जाने के डर से उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : Contractual Employees Regularization Update: सभी संविदा कर्मचारियों का होगा नियमितीकरण, अब सीधे केंद्र से आया खुशियों से झोली भर देने वाला संदेश, एक साथ मिलेगी उम्र भर की खुशियां

Maid’s son kills interest trader दरअसल, ब्याज का कारोबार करने वाला बब्बू तिवारी जूटमिल इलाके में अकेले रहता था। तीन दिन पहले घर में उसकी लहू लुहान लाश मिली थी। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। शक के आधार पर पुलिस ने कामवाली के बेटे से पूछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी घर में चोरी की नीयत से कारोबारी के घर में घुसा था। इसी बीच मकान मालिक की नींद खुल गई। पकड़े जाने के डर से आरोपी ने आलमारी का दराज निकालकर कारोबारी के सिर पर मार दिया। इतना ही नहीं मृतक का सिर दीवार पर भी मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।

Read More : DA Hike Latest News : महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर लगी फाइनल मुहर! इस दिन सौगात देने की तैयारी में सरकार, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी 

आरोपी घटना के बाद आरोपी ने सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल लिया और उसे कुछ दूर नाले में फेंक दिया। रविवार की देर शाम पुलिस ने डीवीआर बरामद किया जिसमें आरोपी के फुटेज दिखे। पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो