Mahtari Vandan Yojana in chhattisgarh: जगदलपुर। जगदलपुर दौरे में पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा भाजपा ने विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी। योजना को लागू करने को लेकर जरूरी कार्यवाही सरकार कर रही है। जल्द ही इस योजना को लागू किया जाएगा। जिसका फायदा प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शासन में हुए भ्रष्टाचारों की जांच करने की बात भी कहीं।
read more: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया PM मोदी का आभार, बोले- NDA सरकार में मिलेगी विकास कार्यों को गति
बता दें कि लक्ष्मी राजवाड़े रविवार को जगदलपुर के प्रवास पर पहुंची। यहां सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट का काम छीने जाने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा रेडी टू ईट कम वापस महिला समूह को दिया जाएगा। इसको लेकर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी इसके अनुरूप ही काम होगा। इसके अलावा बस्तर संभाग में किराए के मकान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द सरकारी भवन उपलब्ध कराने की बात भी उन्होंने कही।
एक प्रश्न का जवाब देते हुए लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का काम कर रही है। इसी तरह लोकसभा चुनाव में भी भाजपा महिलाओं को मौका देगी। उन्होंने कहा चार या उससे अधिक सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारी जा सकती है। बस्तर में धर्मांतरण रोकने को लेकर उन्होंने कहा धर्मांतरण को लेकर जन जागरूकता की जरूरत है ।