Consumer upset due to low voltage महासमुंद। गर्मी का सीजन शुरु होते ही महासमुंद जिले के ग्रामीण इलाकों मे लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान हो रहे है । ताजा मामला ग्राम चिंगरौद व ग्राम मुढैना से सामने आया है, जहां लो वोल्टेज के कारण चिंगरौद के कुछ वार्डों में शाम होते ही ये समस्या शुरू हो जाती है। इस कारण ग्रामीणों के घरों में पंखा , कूलर इत्यादि नहीं चल पाते है।
इसी प्रकार ग्राम मुढैना में भी इसी समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है । जिसकी लिखित शिकायत चिंगरौद के ग्रामीणो ने बिजली विभाग से की है ,पर अभी तक कोई सुधार नही हुआ है । इस पूरे मामले में जब मीडिया ने कार्यपालन अभियंता से सवाल किया तो उन्होने इस प्रकार के किसी भी जानकारी से इंकार कर दिया, वही सहायक अभियंता का कहना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है ।
ये जानकारी मीडिया से मिली है तो लाइनमेन भेजकर दिखवायेंगे और जो समस्या होगी उसका समाधान निकाला जायेगा । गौरतलब है कि विद्युत विभाग हर साल मेंटेनेंस के नाम पर विद्युत बंदकर काम करती है, पर गर्मी का सीजन आते ही सारी हकीकत सामने आ जाती है । IBC24 से धनंजय त्रिपाठी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Raipur News : पिता की मौत का सदमा | ट्रेन…
3 hours ago