Sirpur Mahotsav 2024: कल से तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज, गंगा आरती के तर्ज पर पहली बार होगी महानदी की आरती

Sirpur Mahotsav 2024: कल से तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज, गंगा आरती के तर्ज पर पहली बार होगी महानदी की आरती

  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 02:58 PM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 02:58 PM IST

Sirpur Mahotsav 2024: महासमुंद। तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज 24 फरवरी को शाम 06ः00 बजे होगा एवं समापन 26 फरवरी को होगा। महोत्सव के मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय होंगे। समारोह की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। जबकि अति विशिष्ट अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू होंगे।

Read more: Lok Sabha Chunav 2024 : जल्द ही जारी हो सकती है BJP की पहली सूची, इतने उम्मीदवारों के नाम होने की है आशंका, इस राज्यों पर खास फोकस.. 

इस दौरान शुभारम्भ एवं समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना सम्पत अग्रवाल, विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव, विधायक सरायपाली चातुरी नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, पूर्व विधायक बसना रूपकुमारी चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष त्रिलोकी ध्रुव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, सिरपुर सरपंच ललित ध्रुव सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न होगी।

Read more: Bounce Infinity Scooter Price Cut: 24 हजार रुपए सस्ता हुआ ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी करें बुक कहीं खत्म ना हो जाए ऑफर

Sirpur Mahotsav 2024: उल्लेखनीय है कि सिरपुर में पहली बार गंधेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। स्नान के लिए कुण्ड भी बनाया जा रहा है। गंगा आरती शाम 06:30 बजे से 07:00 बजे तक होगा। आरती में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शामिल होने का आग्रह किया गया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp