Survey of populated land in villages will be done by drone camera

पीएम स्वामित्व योजना: ड्रोन कैमरे से होगा गांवों में आबादी भूमि का सर्वे, ग्रामीण ऐसे उठा पाएंगे लाभ

पीएम स्वामित्व योजना: ड्रोन कैमरे से होगा गांवों में आबादी भूमि का सर्वे Survey of populated land in villages will be done by drone camera

Edited By :  
Modified Date: April 7, 2023 / 03:43 PM IST
,
Published Date: April 7, 2023 3:43 pm IST

महासमुंद। ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति व प्रत्येक ग्रामीण नागरिक को उनके घर का अधिकार का रिकार्ड प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री भू स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी । यह योजना के तहत अब महासमुंद जिले के ग्रामीण आबादी इलाको का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है ।

Read more: कूनो से भागा ओवान चीता पकड़ाया, साउथ अफ्रीका से आई टीम ने किया रेस्क्यू 

राजस्व विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से पांच टीम महासमुंद जिले के 551 ग्राम पंचायतों में यह कार्य फरवरी 2023 से शुरू कर दिया है । अभी तक जिले के पांचो ब्लाक ( महासमुंद , बागबाहरा , पिथौरा , बसना , सरायपाली ) के ग्राम पंचायतो का ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है, जिसमें बसना ब्लाक का पूर्ण सर्वे हो चुका है। उम्मीद है कि अप्रैल माह के अंत मे सर्वे का काम पूर्ण हो जायेगा । इसके बाद ग्रामीण नागरिक आसानी से अपने घर का नक्शा इत्यादि के साथ भू स्वामित्व अधिकार प्रमाण पत्र प्राप्त कर पाएंगे ।

Read more: भालू ने किया मजदूर पर हमला, सिर में लगे 35 टांके, इलाके में दहशत का माहौल 

इस योजना के संदर्भ मे कलेक्टर का कहना है कि ग्रामीण आबादी क्षेत्र में स्वामित्व को लेकर काफी शिकायत रहती है  इसी शिकायत के निराकरण के लिए ड्रोन के माध्यम से डिजिटल नक्शा बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है और सर्वे के बाद नक्शा तैयार किया जायेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के आबादी नक्शा व भू स्वामित्व अधिकार पत्र आसानी से लोगों को मिलने लगेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers