Reported By: Bhushan Sahu
,सरायपाली। PDS Rice Scam: सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत जंगलबेड़ा में पीडीएस चावल में बड़ी हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि बीते मार्च और अप्रैल महीने का राशन नहीं दिया गया है, जबकि शासन की तरफ से मार्च और अप्रैल दोनों महीनों का राशन समितियों को एक साथ दे दी गई है,फिर भी ग्रामीण अपने हक के राशन के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर है। वहीं मामले की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की है।
जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम सरायपाली से किया तो एसडीएम ने जल्द राशन देने की बात कही थी जिस पर ग्रामीणों को मार्च और अप्रैल माह का राशन हितग्राहियों को दिया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है अगर ग्रामीणों की मानें तो सेल्समैन अनिल प्रधान धान उपार्जन केन्द्र जगलबेड़ा का प्रबंधक भी था जिसपर धान खरीदी में हेराफेरी जैसे गंभीर आरोप भी लग रहे हैं।
PDS Rice Scam: वहीं अनिल प्रधान को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है तब से वह फरार बताया जा रहा है और इधर ग्रामीण राशन के लिए तरस रहे है अब मामला तूल पकड़ने के बाद देखने वाली बात होगी की प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर क्या कार्रवाई करेगी।