Patwari Strike: अपनी इन मांगों को लेकर जिलेभर के 250 पटवारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

Patwari Strike: अपनी इन मांगों को लेकर जिलेभर के 250 पटवारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी

महासमुंद। Patwari Strike:  राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले आज पटवारी कार्यालय के समक्ष जिले भर के लगभग 250 पटवारियों ने 32 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। पटवारियों की मांग है कि, ऑनलाइन भुइयां सॉफ्ट वेयर में हो रही समस्याओं का आज तक निदान नहीं किया गया। पटवारियों को ऑनलाइन कार्य करने में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दिया जाता है। बल्कि कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट आदि सभी का व्यय स्वयं के द्वारा वहन करना पड़ता है। जिले स्तर पर सहायक प्रोग्रामर की पद स्थापना की जाए अभी छोटी-छोटी समस्या के लिए प्रोग्राम रॉक निर्देशन की आवश्यकता पड़ती है एवं बार-बार रायपुर बुलाया जाता है जो कि व्यावहारिक नहीं है।

Read More: High Tide Alert in Mumbai: भारी बारिश से बिगड़ने लगे हालात, मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल 

बताया गया कि त्रुटि पूर्ण खसरे जो बैंक में बंधक है जिनकी सूची बनाकर रायपुर भेजा गया है ऐसे खसरों को शुद्ध या विलोपित करने का आज तक आश्वासन नहीं दिया गया । भूमि के क्रय विक्रय में जितने रकबा का बिक्री होता है उसका उल्लेख ऑनलाइन में नहीं होता है। पटवारी को मैन्युअल ऑनलाइन भुइयां पोर्टल में रकबा दर्ज करना पड़ता है जिसमें त्रुटिपूर्ण होने की संभावना होती है और भुइयां में एक बार प्रविष्ट करने के पश्चात संशोधन नहीं किया जा सकता।

Read More: Flights Cancelled Latest News : भारी बारिश का कहर..! राजधानी हवाई अड्डे पर 50 उड़ानें रद्द, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

Patwari Strike:  शासन द्वारा समस्त खाताधारकों को ऑनलाइन रिकॉर्ड में आधार नंबर मोबाइल नंबर किसान किताब नंबर की प्रविष्टि हेतु आदेशित किया जाता है, लेकिन आधार नंबर को खाताधारक द्वारा गोपनीय दस्तावेज माना जाता है और बहुत समझाने पर भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है। कई खाताधारक बाहरी होने के कारण उनका आधार नंबर मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं होना पता में आधार मोबाइल नंबरों की कम एंट्री होने के कारण कार्रवाई की जा रही है जिसे पटवारियों ने उसे अनुचित बताया है साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp