New railway line from Raipur to Sambalpur: नई दिल्ली: महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की हैं। इस दौरान उन्होंने रेलमंत्री से रायपुर से संबलपुर नई रेल लाइन सुविधा को लेकर चर्चा की। रायपुर से संबलपुर तक नई रेल लाइन होने के बाद झलप, पिथौरा, बसना और सरायपाली की जनता को लाभ मिलेगा। सांसद रूपकुमारी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।
इस दौरान रायपुर से संबलपुर नई रेल लाइन सुविधा को लेकर चर्चा की। रायपुर से बरगढ़ तक सर्वे के बाद मामला प्रक्रिया के आधीन है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बसना में रेल लाइन की घोषणा की थी। रायपुर-बरगढ़ रेल लाइन संघर्ष समिति के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही है। प्रक्रियाधीन कार्य में तेजी लाने की मांग सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की है। रायपुर से संबलपुर तक नई रेल लाइन होने के बाद झलप, पिथौरा, बसना और सरायपाली की जनता को लाभ मिलेगा।
आज माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से मुलाकात कर रायपुर से संबलपुर नई रेल सुविधा के विस्तार के सम्बंध में सकारात्मक चर्चा हुई।
मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे लोकसभा क्षेत्रवासियों को इस नई रेल लाइन विस्तार से लाभ अवश्य मिलेगा। @narendramodi @PMOIndia @BJP4India… pic.twitter.com/CjYBMl38Er
— Rupkumari Choudhary (मोदी का परिवार) (@RupkumariBJP) July 3, 2024