Reported By: Dhananjay Tripathi
,महासमुंद।Mahasamund News: महासमुंद जिले के बागबाहरा में एक निजी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण 12 वीं के 12 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है। बागबाहरा के एक निजी स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम से पढाई होती है। स्कूल में विज्ञान संकाय के गणित से 12 छात्र- छात्राये पढाई कर रहे हैं। इन्होंने गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, हिन्दी (कोर) एवं इग्लिस (कोर) विषय लिया था ,जिसकी परीक्षा होनी है। इन छात्र- छात्राओं को जब प्रवेश पत्र मिला तो उसमे इंग्लिश (कोर) की जगह इंग्लिश (इलेक्टिव) अंकित है।
बच्चों ने सालभर इंग्लिश कोर की पढ़ाई की और जब परीक्षा देने का समय आया तो प्रवेश पत्र में इंग्लिश इलेक्टिव लिखा आया है। जिसकी शिकायत छात्र- छात्राओं ने जब स्कूल प्रबंधन से किया तो स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मानने से इंकार करते हुए बच्चों को इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा देने की बात कह रहा है। छात्रा का कहना है कि हमने सालभर जब इंग्लिश कोर की पढाई की है तो इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे। दोनों विषयों की किताबें अलग-अलग है और दोनों में काफी अंतर है। ऐसे में इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे। अगर चेंज नहीं हुआ तो हम लोग फेल हो जायेंगे।
Mahasamund News: अब पालक व बच्चे दोनो ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं कलेक्टर का कहना है कि पालक व बच्चों से शिकायत मिली है। एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है जैसी रिपोर्ट आती है उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड से भी संपर्क कर उसे सुधरवाने का प्रयास किया जायेगा।