Reported By: Bhushan Sahu
,सरायपाली-बसना: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी थम नहीं रही है। स्कूल में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं, लेकिन वहां पढ़ाई छोड़ यदि कठिन परिश्रम में उन्हें लगा दिया जाए तब सवाल खड़ा होना लाजिमी है।
Bhopal News : मंत्रालय में आग को लेकर सामने आई अंतरिम रिपोर्ट, फायर ब्रिगेड पर उठे ये सवाल
दरअसल ऐसा ही एक मामला जिले के बसना ब्लाक अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला हरदा में सामने आया है। जहां प्राथमिक स्तर के छोटे बच्चों से शिक्षक द्वारा चांवल बोरी की ढुलाई का कार्य करवाया जा रहा है। स्कूल में मध्याह्न भोजन बनना था लिहाजा स्कूल के हेडमास्टर ने बच्चों को चावल ढुलाई करने चिलचिलाती धूप में शासकीय उचित मूल्य दुकान भेज दिया और 50 किलो वजनी चावल बोरियों की बच्चे साइकिल से ढुलाई करने लगे।
Shahjahan Sheikh : शाहजहां शेख के ठिकानों पर ED का छापा, चार जगहों पर हो रही कार्रवाई
मामला मीडिया में आने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी मामले की जांच बीईओ से कराकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं इस पूरे मामले से जब विकास खंड शिक्षा अधिकारी डहरिया को दूरभाष पर अवगत कराया गया तो उन्होंने रायपुर जाने और जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।