छत्तीसगढ़: छात्राओं ने शिक्षक पर लगाए ‘बैड टच’ और अश्लील हरकत के आरोप, SDM ने बनाई जांच समिति

छात्राओं ने शिक्षक पर लगाए 'बैड टच' और अश्लील हरकत के आरोप, SDM ने बनाई जांच समिति

  •  
  • Publish Date - December 21, 2022 / 11:01 AM IST,
    Updated On - December 21, 2022 / 11:05 AM IST

‘bad touch’ and obscene acts with Girl students : सरायपाली। एक बार फिर IBC 24 की खबर का असर देखा गया है, सरायपानी SDM ने छात्राओं के बैड टच वाले आरोप पर शिक्षक के खिलाफ मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। मामला स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का है, जहां पर शिक्षक के.आर.मुकर्जी पर छात्राओं ने आरोप लगाया था।

read more: आज PM मोदी से मुलाकात करेंगी राज्यपाल अनुसुइया उइके, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

बता दें कि बैड टच एवं अश्लील हरकत का आरोप स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया था जिसे IBC 24 ने 20 दिसंबर को प्रमुखता से इसकी खबर दिखाई थी। खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और शिक्षक के खिलाफ जांच समिति का गठन किया है।

read more:  कर्नाटक पर ‘‘लगाम कसने’’ के लिए नदी के ऊपर बांधों की ऊंचाई बढ़ानी चाहिए: राकांपा नेता