Mahasamund news: लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, CMO से लेकर कलेक्टर तक लगाई गुहार

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, CMO से लेकर कलेक्टर तक लगाई गुहार Villagers are bearing the brunt of poor health system

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 03:54 PM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 03:55 PM IST

Villagers are bearing the brunt of poor health system: महासमुंद। जिले के ग्रामीण व उड़ीसा से सटे इलाकों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए भटकना पड़ रहा है । जी हां , ऐसा ही एक मामला उप स्वास्थ्य केन्द्र बोकरामुडा कला में सामने आया है। जहां चार साल पहले आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एवं वेलनस सेन्टर बनाया गया,पर आज तक इस हेल्थ एवं वेलनस सेन्टर में न तो ( CHO, RHO ) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और न ही ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्स की पदस्थापना हुई । जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है और न ही शासकीय स्वास्थ्य योजना का लाब।

Read more: एग्जाम हॉल में ही बेहोश हो गई 10वीं की छात्रा, मचा हड़कंप, फिर तहसीलदार ने किया ये काम

ग्रामीण डिलेवरी, शुगर, बीपी, अन्य छोटे- मोटे बीमारी के लिए पांच किमी दूर हाथीबाहरा स्वास्थ्य केन्द्र जाने को मजबूर है ‌। इस हेल्थ सेन्टर मे दो पंचायत बोकरामुडा खुर्द, बोकरामुडा कला के हजारो ग्रामीण इलाज के लिए आते हैं। ग्रामीण बोकरामुडा कला हेल्थ एवं वेलनस सेन्टर में CHO ,RHO , नर्स की मांग वर्षो से करते आ रहे हैं ,पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । अब ग्रामीण थक हार कर जहां कलेक्टर से फरियाद कर रहे हैं, वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जल्द व्यवस्था करने की बात कह रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें